मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से जमा की अनुग्रह सहायता राशि, महापौर प्रहलाद पटेल ने 14 हितग्राहियों को प्रदान किये स्वीकृति पत्र, सीधे प्रसारण को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना
रतलाम, 04 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री मोहन जी यादव ने 4 दिसम्बर बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री कार्यालय एंटी चैम्बर भोपाल से मुख्यमंत्री जनकल्याण (सबंल) योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लीक कर डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में राशि जमा की।
आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम में किया गया जहां महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, पार्षद परमानन्द योगी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र चौहान के साथ नगरीय क्षेत्र रतलाम के मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 (अनुग्रह सहायता) के हितग्राही फरीद खान को 4 लाख व ममता पंड्या, बट्टूबाई, चंदाबाई, पार्वतीबाई, नूरजहां, अनिता प्रजापत, आशा राठौर, रमेशचन्द्र, रीना, कमलाबाई, मंजूबाई, चेतना पांचाल व मधुबाला को 2-2 लाख की राशि का स्वीकृति पत्रों का वितरण किया व माननीय मुख्यमंत्री के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी जगदीश पांचाल, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी आयुषी पालीवाल, अंजनीप्रसाद मिश्रा, अरबाज खान आदि उपस्थित थे।
18 बेघर बेसहारा लोगो को रैन बसेरो में पंहूचाया
रतलाम 4 दिसम्बर । बेघर बेसहारा लोगो को ठंड से बचाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल व निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में खुले में सो रहे 18 व्यक्तियों को रैन बसेरो में पंहूचाया गत रात्रि कॉलेज रोड, न्यू रोड, स्टेडियम मार्केट, जेल रोड आदि क्षेत्रों में खुले में सो रहे व्यक्तियों को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड रैन बसेरे में पंहूचाया गया। बेसरा बेघरा लोगो को रैन बसेरो में पंहूचाने की कार्यवाही राजेन्द्रसिंह पवांर, राकेश शर्मा, कृष्णदास बैरागी, हिमांशु टांक, कीर्ति खलोटिया आदि के द्वारा की गई।