देश-विदेश

India-Pakistan match: चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से 242 का टारगेट, भारतीय टीम ने 35 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बनाएं

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 35 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

शुभमन गिल (46 रन) को अबरार अहमद और कप्तान रोहित शर्मा (20 रन) को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड किया। इस पारी में पहला रन बनाने के साथ ही रोहित ने बतौर ओपनर 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का टारगेट दिया। टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सऊद शकील ने इकलौती फिफ्टी लगाई। उन्होंने 62 रन बनाए और कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन) के साथ 104 रन की साझेदारी की।

दुबई में रविवार को पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, यह पिच बाद में धीमी हो सकती है।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

पाकिस्तानः मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ।

Related Articles

Back to top button