mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Betul-Nagpur Fourlane/ खड़े ट्रक से टकराई कार, सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल

बैतूल,21सितंबर(इ खबर टुडे)। बैतूल-नागपुर फोरलेन पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस फोरलेन पर छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना के समीप एक खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार आकर भिड़ गई।

इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई और उसमें सवार बैतूल जिले के पाढर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव की दर्दनाक मौत हो गई। सहायक उप निरीक्षक दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी और एक अन्य आरक्षक घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नागपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि चोरी के मामले में दो आरोपियों को रायपुर से पकड़कर लाते वक्त रात करीब ढाई बजे दुर्घटना हुई है। टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव के शव को गैस कटर की मदद से कार के हिस्से काटकर बाहर निकाला गया। एसआइ विनोद यादव कार में सबसे आगे चालक के साथ बैठे थे।

बीच की सीट पर तीनों पुलिसकर्मी और सबसे पीछे चोरी के दो आरोपी बैठे थे। दुर्घटना में आरोपियों को भी मामूली चोटें आई हैं। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि चोरी के मामले में बैतूल से चार सदस्यीय टीम दो दिन पहले रायपुर भेजी गई थी। रात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लौटते वक्त दुर्घटना हुई है।

Related Articles

Back to top button