MP News: मध्यप्रदेश में मिली काले सोने की खदान, सरकार का खजाना होगा मालामाल

New black gold mine MP: मध्यप्रदेश में काला सोना यानी कोयले की नई खदान मिली हैं। कोयले की नई खदान मध्यप्रदेश सरकार के खजाने को मालामाल करने वाली हैं। सरकार को मिली इन खदानों में जल्द ही कोयल निकालने का काम होगा। नई खदान मिलने के बाद कोयल की खुदाई में लगे श्रमिकों में खुशी की लहर दौड़ी है।
इन कोयल की खदान के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की तरफ से खुदाई की अनुमति मिल गई हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश के मोआरी कोयल खदान में खुदाई का काम बंद कर दिया था। इसके बाद से श्रमिक यहां पर काम शुरू करने के लिए आंदोलन कर रहे थे, लेकिन अब नई कोयले की खदान मिली हैं और इस पर भारत ओपन कास्ट में खुदाई का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
यहां पर मिली काले सोने की खदान
मध्यप्रदेश के अधिकारियों के अनुसार कोयले की नई खदान की तलाश पूरी हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश के कोयलांचल में नई खदान मोहन कॉलरी, मोआरी खदान और भारत ओपन कास्ट जल्द शुरू होंगी।
खदान में 22 लाख टन कोयले का भंडार
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सुरक्षा मंडल सदस्य नारायण राव सराठकर ने बताया कि नई मिली खदानों में कोयले का अपार भंडार हैं। इन खदानों में लगभग 22 लाख टन से ज्यादा कोयले का भंडार होने की उम्मीद हैं। इसमें मुआरी खदान में 17 लाख टन और भारत ओपन खदान में 5 लाख टन कोयला उपलब्ध है।
इन कोयल की खदान में काम शुरू होने के बाद सरकार का खजाना जहां भरेगा, वहीं स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। इस कोयले की खदान में 146 श्रमिकों को राहत मिली हैं और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद के चलते खुशी दिखाई दे रही हैं। विभाग की तरफ से अनुमति मिल चुकी हैं, इसलिए जल्द ही इस पर काम शुरू को जाएगा।