mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

BJP mayoral : भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल गुरूवार को आएंगे रतलाम

रतलाम,15 जून (इ खबरटुडे)। नगर निगम चुनाव में भाजपा द्वारा महापौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रहलाद पटेल 16 जून को सुबह रतलाम आएंगे। वे मॉ कालिका का आशीर्वाद लेकर अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महू रोड स्थित फव्वारा चौक पर श्री पटेल का स्वागत किया जाएगा।

नगर निगम चुनाव संचालन समिति के प्रभारी मनोहर पोरवाल ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल सुबह 10 बजे सालाखेड़ी डाक बंगला पहुंचेंगे। भाजपा कार्यकर्ता यहां उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे मॉ कालिका माता मंदिर जाएंगे। मातारानी के दर्शन पश्चात श्री पटेल का महू रोड फव्वारा चौक पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे विधायक चेतन्य काश्यप का आशीर्वाद लेने उनके जनसंपर्क कार्यालय जाएंगे।

इसके बाद स्टेशन रोड छत्रीपुल होते हुए श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। बालाजी महाराज के दर्शन पश्चात श्री पटेल कॉलेज रोड, नाहरपुरा, डालू मोदी बाजार होते हुए पैलेस रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर पहुंचेंगे। श्री पोरवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया।

Back to top button