January 10, 2025

BJP का स्थापना दिवस: कार्यकर्ताओं से मिलेंगे मोदी, मुंबई में अमित शाह की रैली

pm gujrat

नई दिल्ली/मुंबई ,06 अप्रैल(इ खबरटुडे)। आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 38वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर बीजेपी ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में स्थापना रैली करेंगे.पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे मोदी
पीएम मोदी आज बीजेपी के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर पांच लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी की 734 जिला इकाईयों के अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे. जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों का चुनाव किया गया है उनमें नई दिल्ली, नार्थ ईस्ट दिल्ली, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर, नार्थ सेंट्रल मुंबई और बिहार में सारण है. जहां के सांसद क्रमशः मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी, अनुराग ठाकुर, पूनम महाजन और राजीव प्रताप रुडी हैं.

पार्टी के बयान के मुताबिक, मोदी कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे. पीएम मोदी इन्हें अपने एप के जरिये वीडियो कांफ्रेन्सिंग से संबोधित करेंगे. मोदी पार्टी नेताओं के विचारों को सुनेंगे और उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ब्योरा भी लेंगे.
मुंबई से होगी 2019 के अभियान की शुरुआत

अमित शाह की रैली को साल 2019 के आम चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के विभिन्न भागों से पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसका आयोजन उपनगर बांद्रा के बांद्रा कुर्ला परिसर के एमएमआरडीए ग्राउंड में होना हैस जो सुबह 11 बजे शुरु होगा.

कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल?
अमित शाह का संबोधन दोपहर 12 बजे के करीब होगा. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय नौवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पाटील और अन्य शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

साल 1980 में मुंबई में हुआ था बीजेपी का पहला सम्मेलन
इसके बाद अमित शाह शाम छह बजे बीकेसी में एमसीए क्लब में बीजेपी विधायकों के साथ क्लोज डोर मीटिंग करेंगे. बीजेपी के लिए मुंबई के स्थल को लेकर एक भावनात्मक संबंध है, क्योंकि पार्टी के गठन के बाद इसका पहला सम्मेलन 1980 में मुंबई में ही हुआ था.

You may have missed