January 22, 2025

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी गिरावट, घरेलू गैस में कोई बदलाव नहीं

download (4)

नई दिल्ली,01जून(इ खबर टुडे)। एलपीजी गैस के दाम में बड़ी गिरावट आई है। तेल कंपनियों में माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत को अपडेट करते हुए कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में कटौती कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रसोई गैस के दाम बीते माह के समान ही रहेंगे।

गौरतलपब है कि 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपए की कटौती की गई थी। ताजा जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपए की कटौती की है और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1773 रुपये हो चुकी है। बीते माह कमर्शियल गैस प्राइस 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।

कमर्शियल LPG सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपए से 83.50 रुपए घटकर 1773 रुपए हो चुका है। कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 1960.50 से 85 रुपए कम होकर 1875.50 रुपए हुआ है। मुंबई में कमर्शियल गैस 1725 रुपये हो चुका है। चेन्नई में एलपीजी गैस 84.50 रुपए घटकर 1937 रुपए पर पहुंच चुका है।

You may have missed