January 22, 2025

Police Beat System : फिर से लागू होगी पुलिस थानों की बीट व्यवस्था,प्रो एक्टिव होगी पुलिस,डीआईडजी और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा(देखिए लाइव विडीयो)

dig sp

तलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। रतलाम सहित रतलाम रेंज के सभी जिलों में पुलिस थानों की बीट व्यवस्था को फिर से लागू किया जा रहा है। बीट व्यवस्था लागू करने के पीछे पुलिस का उद्देश्य अपराध नियंत्रण के मामलों में पुलिस को प्रो एक्टिव बनाना है। रतलाम जिले के बीस थानों को कुल 74 बीट में बांटा गया है और प्रत्येक बीट में एक प्रभारी के अलावा दो बीट अधिकारी रहेंगे। यह जानकारी रतलामरेंज के डीआईजी सुशांत सक्सेना और एसपी गौरव तिवारी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में दी।

डीआईजी सुशांत सक्सेना ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश के अनुसार रेंज के सभी जिलों की बीट व्यवस्था एक नवंबर से लागू की जा रही है। इसके लिए सभी पुलिस थानों को बीट व्यवस्था में बांट कर प्रत्येक बीट का एक बीट प्रभारी बनाया जाएगा,जोकि एसआई या एएसआई स्तर का अधिकारी होगा। जबकि उसके नीचे दो बीट अधिकारी बनाए जाएंगे,जो कि प्रधान आरक्षक या आरक्षक स्तर के होंगे। बीट में होने वाली प्रत्येक गतिविधि के लिए बीट प्रभारी और बीट अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस की यह बीट व्यवस्था पुलिस को अपराध नियंत्रण के मामले में प्रो एक्टिव बनाने के लिए की गई है। इससे पहले तक पुलिस अपराध नियंत्रण में रिएक्टिव होती थी अर्थात अपराध होने के बाद उस पर कार्यवाही की जाती थी। लेकिन इस व्यवस्था के चलते पुलिस कर्मचारी अपनी बीट की प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से निगाह रखेंगे,जिससे कि अपराध होने से पहले ही पुलिस को सतर्क किया जा सके। बीट के प्रभारी और बीट अधिकारी अपनी बीट के सभी संवेदनशील स्थानों,बीट क्षेत्र के अपराधी तत्वों,प्रभावशाली व्यक्तियों इत्यादि की पूरी जानकारी रखेंगे और इसका पूरा लेखा जोखा भी रखेंगे। जिले के बीस थानों को कुल 74 बीट में बांटा गया है। अधिकांश थानों में 3 बीट बनाई गई है,जबकि शहरी क्षेत्र के कुछ थानों में तीन से अधिक बीट भी है।

You may have missed