December 25, 2024

Gyanvapi Survey : ज्ञानवापी में ASI सर्वे जारी, जुमे की नमाज के लिए एक घंटे रोका जाएगा काम, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

gyanvapi

वाराणसी,04 जुलाई(इ खबर टुडे)। वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का सर्वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम कर रही है। ज्ञानवापी में एएसआई की टीम बिना मशीनों के प्रयोग से ही पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतारा। उधर, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

शुक्रवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। इधर, एएसआई टीम ने ज्ञानवापी क्षेत्र को चार भागों में बांटने के बाद सर्वे शुरू किया। शासन के द्वारा पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। सर्वे टीम सबसे ज्यादा ज्ञानवापी के पश्चिमी दीवार की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैदागिन से गोदौलिया तक बैरकेडिंग कर पूरे क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। केवल पैदल राहगीर और दर्शनार्थियों को ही काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने दिया जा रहा था।

चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
ज्ञानवापी में एएसआई के सर्वे को लेकर आज सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम हैं। काशी विश्वनाथ धाम के गेट नम्बर-4 और उसके चौतरफा के एक किलोमीटर के दायरे में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। यहां तक कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के साथ ही मंदिर प्रबंधन के कर्मियों के मोबाइल भी जमा कराए गए हैं।

सर्वे से कई हकीकत आएगी सामने
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वे जारी है। एएसआई की 64 सदस्यीय टीम के 34 लोग ज्ञानवापी में मौजूद हैं। करीब 15 दिन तक चलने वाले सर्वे से कई हकीकत सामने आ सकती है। विवादित स्थल की वास्तविकता क्या है? विवादित स्थल के नीचे जमीन में क्या सच दबा हुआ है? ज्ञानवापी में बने गुंबद कब बनाए गए? तीनों गुंबद कितने पुराने हैं?

जुमे की नमाज के लिए एक घंटे रोका जाएगा सर्वे का काम
ज्ञानवापी में जुमे की नमाज के लिए नमाजी दोपहर एक बजे से आना शुरू करेंगे। लगभग डेढ़ बजे से नमाज शुरू होगी। दो बजे नमाज पढ़ कर नमाजी बाहर निकल जाएंगे। इस दौरान लगभग एक घंटे तक सर्वे का काम बंद रहेगा।

11 बिंदुओं पर सर्वे करके रिपोर्ट देने का आदेश
एएसआई के विशेषज्ञों की टीम चरणबद्ध तरीके से जिला अदालत के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेगी। जिला अदालत ने 11 बिंदुओं पर सर्वे करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट की मुहर लगते ही एएसआई की टीम सक्रिय हो गई। पहले हुए सर्वे की वजह से उपकरण भी वाराणसी में रखे हैं। इसीलिए शुक्रवार सुबह से ही सर्वे शुरू हो गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम सर्वे कर रही है। वहीं इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएम व पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds