December 23, 2024

Neemuch Lynching : CBI अफसर बनकर की थी आरोपी ने विक्षिप्त से पूछताछ, वीडियो वायरल करने वाले 6 पर केस

1653119567-0142

रतलाम/नीमच,24मई(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के नीमच में मुसलमान होने के शक में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या के मामले में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। आरोपी भाजपा नेता ने खुद को CBI अधिकारी के तौर पर पेश किया था। मानसिक विक्षिप्त की पहचान पता करने के लिए उसने मारपीट की और सवाल पूछे थे। पुलिस ने इसका वीडियो बनाने और वायरल करने के मामले में एक व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन और पांच अन्य के खिलाफ केस रजिस्टर किया है।

रतलाम जिले के सारसी गांव के मानसिक विक्षिप्त भंवरलाल जैन, उम्र 65 वर्ष, 16 मई को गुम हो गए थे। वे राजस्थान के चित्तौडगढ़ में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे और उसके बाद घर जाने के बजाय भटक गए थे। नीमच जिले में 19 मई को उन्हें मृत पाया गया। उनके परिजनों को बाद में एक वीडियो मिला, जिसमें आरोपी भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा उम्र 38 वर्ष, को जैन को बार-बार पीटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कुशवाह पीटते हुए जैन से पूछ रहा है कि बोल क्या तू मोहम्मद है? वह जैन से आधार कार्ड भी मांगता दिख रहा है। जैन के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने 20 मई को केस दर्ज करते हुए कुशवाहा को गिरफ्तार किया था।

वीडियो शूट करने के लिए धमकाया
मनासा पुलिस थाना प्रभारी केएल डांगी ने बताया कि कुशवाहा ने कथित तौर पर एक नाबालिग को सीबीआई अधिकारी बनकर धमकाया था। उसने उस पर दबाव डाला था कि वह जैन को पीटते हुए उसका वीडियो बनाए। पुलिस ने स्वच्छ भारत नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन समेत छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस रजिस्टर किया है। उन पर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने का आरोप है।

इस मामले में सियासत भी हुई
पिछले हफ्ते इस घटना को लेकर सियासत भी हुई थी। मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए थे। साथ ही दावा किया था कि आरोपी सत्ताधारी भाजपा से जुड़ा है। बाद में इसकी पुष्टि हुई और वह भाजपा पार्षद का पति निकला। हालांकि, भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कोई भी आरोपी, सही मायनों में आरोपी ही होता है। उसका पार्टी पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है। राज्य सरकार इस तरह के मामले में दोषियों को छोड़ेगी नहीं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds