January 22, 2025

जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रो में जाँच के बाद कुल 47 उम्मीदवार मैदान में,सात नामांकन पत्र निरस्त हुए

mp Election

रतलाम,31 अक्टूबर( इ खबरटुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रतलाम जिले में पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 31 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इस दौरान कुल 7 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए। अब जिले में 47 उम्मीदवार शेष रहे हैं।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में किसी भी उम्मीदवार का नाम निर्देशन पत्र निरस्त नहीं हुआ। सैलाना में विजय चारेल और हनी गहलोत के नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए। जावरा में हिम्मत श्रीमाल का नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुआ। रतलाम ग्रामीण में धन्नालाल डामर और किशन सिंगाड़ के नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए। रतलाम शहर में मनोहर पोरवाल तथा दिनेश कटारिया के नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए।

You may have missed