रतलाम

Celebration : पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत के बाद जमकर मना जश्न, जोरदार आतिशबाजी,सडक़ें हुई जाम,लहराए तिरंगे (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,23 फरवरी (इ खबरटुडे)। पाकिस्तान के साथ हुए वनडे क्रिकेट मैच में भारत की शानदार जीत के बाद शहर में जमकर जश्न मनाया जा रहा है। आतिशबाजी की जा रही है और ऐसा लग रहा है,जैसे दीवाली आ गई हो।

भारत की जीत से उत्साहित युवा अपने वाहनों पर तिरंगे लहराते हुए टोलियों में घुमने लगे,जिससे कई सडक़ों पर जाम की स्थिति बन गई।

वनडे मैच में भारत की जीत होते ही पटाखे फोड कर जीत की खुशी का इजहार किया जाने लगा। दोबत्ती घोडे पर जमकर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी के चलते यहां जाम की स्थिति बन गई। काफी देर तक जाम लगा रहा।

आतिशबाजी का सिलसिला भी लम्बे वक्त तक चलता रहा। दो बत्ती चौराहे पर सैकडों युवाओं की भीड एकत्रित हो गई और घोडा चौराहे पर कई पटाखे फोडे गए। दोबत्ती पर जोरदार ढंग से मनाए जा रहे जश्न के चलते यहां काफी देर तक जाम लगा रहा।

शहर के दूसरे इलाकों में भी जमकर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। कई सडक़ों पर युवाओं की टोलियां हाथों में तिरंगे लेकर भारत माता की जय जय कार करते हुए घूम रहे है। जश्न मनाने का सिलसिला देर रात तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button