January 23, 2025

इंदौर में पलासिया चौराहे पर कार वर्कशॉप में लगी भीषण आग, कई गाड़‍ियां जलकर खाक

car

इंदौर11 जून (इ खबर टुडे)। इंदौर में पलासिया चौराहे पर स्थित सांघी मोटर्स के कार वर्कशॉप में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में वर्कशॉप में खड़ी कई गाड़‍ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। वर्कशॉप में पेट्रोल, डीजल और आइल होने की वजह से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

कई कारें जल गई आग में
सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में आग में कई कारें जल गईं। पुलिस एसआई सुशील दुबे के अनुसार मौके पर फायर ब्रिगेड के चार वाहन आग बुझाने के लिए भेजे गए थे। वर्कशॉप के अंदर बड़ी मात्रा में कबाड़ भी था। मंगलवार सुबह तक आग सुलगती रही।

वर्कशॉप में सुधरने के लिए आते हैं वाहन
जानकारी के मुताबिक सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में वाहनों की सर्विसिंग का कार्य होता है। यहां कई लोग अपने वाहन सुधरने के लिए छोड़ गए थे। जो जलकर खाक हो गए हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी यह साफ नहीं हो पाया है।

You may have missed