mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Farmer’s Murder : खेत की रखवाली के लिए खेत पर सोए किसान की हत्या,मारने से पहले हत्यारों ने किसान के हाथ पैर भी तोडे

रतलाम,09 नवंबर(इ खबर टुडे) जिला मुख्यालय से करीब बारह किमी दूर धामनोद पुलिस चौकी के गांव दिवेल में शनिवार सुबह एक किसान का शव उसके खेत पर पाया गया। मृतक किसान खेत की रखवाली के लिए खेत पर सोया था,जहां अज्ञात हत्यारों ने उसकी हत्या कर दी। मारने से पहले हत्यारों ने उसके हाथ पैर भी तोड दिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,ग्र्राम दिवेल निवासी हिम्मत सिंह पिता करण सिंह 48 शुक्रवार रात को खेत की रखवाली के लिए खेत पर सोए थे। रात को किसी समय अज्ञात हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी। हिम्मत सिंह के खेत के पास ही उनके भाई कमल सिंह का खेत है। शनिवार सुबह जब कमल सिंह हिम्मत सिंह के खेत पर पंहुचे तो,उन्होने हिम्मत सिंह को मृत अवस्था में देखा।

उन्होने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा,एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे। घटनास्थल के निरीक्षण से यह साफ दिखाई दे रहा था कि हत्या से पहले मृतक हिम्मत सिंह ने हत्यारों से काफी संघर्ष किया होगा। जिस स्थान पर हत्या हुई वहां की फसल भी कुचली हुई नजर आ रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारों ने हिम्मत सिंह की हत्या के पहले उसके हाथ पैर भी तोड दिए थे।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Back to top button