November 23, 2024

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर, रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही; 07 स्थाई,एवं 74गिरफ्तारी वारंट किए तामील; 29 जिलाबदर बदमाशों को किया गया चेक

रतलाम,30 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अगुवाई में, रतलाम जिले के सभी अनुभागों में सीएसपी/ एसडीओपी के नेतृत्व में, दिनांक 29-30 सितंबर की दरमियानी रात से सुबह तक रतलाम जिले के सभी अनुभागों में अनुभागों के सीएसपी/ एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों सहित जिले के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की ।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे एवम शहर के चारो थाना प्रभारी एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग कर उन्हें कॉम्बिंग गश्त के लिए रवाना किया । जिले भर की कार्यवाही में असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए *लगभग 08 हिस्ट्री शीटर गुंडा बदमाशों एवम 29 जिलाबदर को चैक किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 81 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 07-स्थाई, 74-गिरफ्तारी वारंट भी तामील करवाए गए। इस दौरान पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं। रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

You may have missed