November 12, 2024

रतलाम / आरोपियों ने शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर भरे बाज़ार में युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम,07 अगस्त (इ खबर टुडे)। आदतन अपराधियों के होंसले बुलंद होते जा रहे है। मारपीट, गुंडागर्दी, हफ्ता वसूली जैसे मामले आम बात हो गई है। पुलिस भी ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। ऐसा ही एक मामला कल मंगलवार को दोपहर भरे बाजार बीच हो गया, जहा आरोपियों ने एक युवक से शराब पिने के लिए पैसे मांगने लगे। जब युवक ने मना कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सउनि.ए स.एस. राठौर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इमरान उर्फ सुक्का पिता रियासत अली 39 वर्षीय निवासी पुरोहित जी का वास, आसिफ उर्फ गुलाम पिता कामिल हुसैन 35 वर्षीय निवासी धबईजी का वास मोचीपुरा दोनों ही आदतन अपराधी प्रवत्ति के है। आये दिन शराब पीकर मारपीट व गुंडागर्दी मचाते फिरते है। दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है। बीते दिन भी मंगलवार दोपहर चांदनी चौक स्थित दिनेश चाय वाले की दुकान के सामने इमरान और साथी आसिफ ने गुंडागर्दी मचाते हुए फरियादी युवक दाउद पिता नासिर कलीगर उम्र 27 साल नि अशोक नगर को रोककर शराब के लिए पैसे मांगने लगे। जब युवक ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

फरियादी ने माणकचौक थाने पर पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज करवाया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आदतन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश करेगी।

You may have missed

This will close in 0 seconds