November 23, 2024

चुनाव की आदर्श आचरण संहिता अब सख्ती से हुई लागू,एक डाक्टर समेत सात व्यक्तियों के खिलाफ संपत्ति विरुपण के केस दर्ज

रतलाम,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके है और अब तीसरे और चौथे चरण की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। रतलाम में चौथे चरण में मतदान होगा और चौथे चरण के नजदीक आने के साथ चुनाव की आदर्श आचरण संहिता को अब सख्ती से लागू कर दिया गया है। शासकीय सम्पत्ति पर प्रचार सामग्र्री पाई जाने पर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक चिकित्सक समेत सात व्यक्तियों के विरुद्ध सम्पत्ति विरुपण के आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,दो बत्ती स्थित एक शासकीय विद्युत पोल पर लाक्षा संपूर्ण निशुल्क शिक्षा का बोर्ड लगा हुआ पाया गया। स्टेशन रोड पुलिस ने इस मामले मेे रामप्रकाश पिता लाल जी परमार नि. ईश्वर नगर के विरुद्ध म.प्र.संपत्ति विरुपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह जिले के रिंगनोद कस्बे में सरकारी बस स्टैण्ड के एक विद्युत पोल पर रतलाम के शास्त्री नगर से संचालित होने वाली अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट का विज्ञापन बोर्ड लगा हुआ था। इस मामले में रिंगनोद थाने पर आरोपी राकेश पिता किशनलाल कुमावत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह रिंगनोद में ही शासकीय सम्पत्ति पर गीतादेवी हस्पिटल का विज्ञापन बोर्ड होने से डा. लेखराज पाटीदार के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

रतलाम के दीनदयाल नगर थाने के राजेन्द्र नगर मेन रोड पर एक विद्युत पोल पर राजनैतिक दल का झण्डा लगा होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह सैलाना के स्टेडियम की बाउण्ड्री वाल पर भाजपा के प्रचार के नारे लिखे होने से और रतलाम स्थित आईटीआई कालेज परिसर के आगे और पीछे के दरवाजों पर भाजपा का झण्डा लगा होने से अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध संपत्ति विरुपण के आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है।

You may have missed