November 24, 2024

रतलाम / तेज बारिश के चलते रतलाम की स्थिति चिन्ताजनक,सारे नदी नाले उफान पर,अतिवृष्टि को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट :देखिये वीडियो

NDIdwlt fUe Fzu˜t l=e WVUtl vh ntulu fuU ctJsq= ˜tud vw˜ vth fUh hnu :u> Rme =tihtl ctRfU mJth lu mk;w˜l Ftu r=gt, rsmu ˜tudtü lu cat r˜gt> VUtuxtu-Jerzgtu d{uc>

रतलाम,16 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले भर में हो रही तेज बारिश के चलते अब ढोलावाड डैम के सभी छह गेट खोल दिए गए है। वही दिन भर लगातार रुख रुख कर बारिश का दौर जारी रहा। जिले की हर स्थिति पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए है। तेज बारिश का नतीजा है कि चार घण्टों के भीतर ढोलावाड  बान्ध के सभी गेट खोलना पडे थे’। वही शहर के अधिकांश क्षेत्रों से जल भराव के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे।

लगातार हुई तेज बारिश के कारण जब जल स्तर तेजी से बढने लगा तो अधिकारियों ने सुबह 10.15 पर बान्ध का एक गेट खोलने का निर्णय लिया। इसके बावजूद बान्ध में जल भराव तेज गति से बढता रहा। इसे देखते हुए एक ही घण्टे के बाद दोपहर 11.15 पर बान्ध का दूसरा गेट भी खोल दिया गया। लेकिन इसके बाद भी तेज बहाव जारी रहा और दोपहर दो बजने तक बान्ध के सभी छहो गेट खोल दिए गए हैैं।

वर्षा के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07412 270 416 है कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा है जिस पर बाढ़ अतिवृष्टि संबंधी कोई भी जानकारी दी जा सकती है

वही ग्राम अवलिया सोलंकी तथा कस्बा आलोट के राम सिंह दरबार क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण एक कच्चे मकान के गिरने की शिकायत तथा कुछ मकानों में बारिश का पानी घरों में घुसने से सामान के नुकसान की संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा जाकर प्रभावित व्यक्तियों के रुकने एवम भोजन के लिए ग्राम पंचायत एवम नगर परिषद के माध्यम से ग्राम पंचायत अरवलिया सोलंकी में पंचायत भवन तथा कस्बा क्षेत्र में रैन बसेरा भवन में व्यवस्था की गई है अतिवृष्टि से मकान गिरने व पानी भरने से नुकसान की रिपोर्ट बनाकर आर्थिक सहायता हेतु प्रकरण स्वीकृत किए गए। किसी भी प्रकार की जनहानि पशु हानि नहीं हुई।

You may have missed