रतलाम जिले से 3147 लाख रुपए लागत की आठ सिंचाई योजनाएं स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई
रतलाम,06 सितम्बर(इ खबर टुडे)।रतलाम जिले में जनप्रतिनिधियों के सुझाव आमजन की मांग पर जल संसाधन विभाग द्वारा 3147 लाख रुपए लागत की 8 सिंचाई योजनाएं स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई है।
विभाग द्वारा उपरोक्त योजनाओं के क्रियान्वयन को उपयुक्त पाते हुए स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने पश्चात विस्तृत सर्वेक्षण, डीपीआर निर्माण, प्रशासकीय स्वीकृति तथा निविदा कार्रवाई होगी।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यांत्रिक पी.के. खरत ने बताया कि जिले से साध्यता स्वीकृति हेतु जिन योजनाओं को शासन को प्रेषित किया गया है उनमें विकासखंड पिपलोदा में 262 लाख लागत के ठीकरिया तालाब, बाजना में 140 लाख रुपए लागत का बड़ा खरा वाला नाला तालाब, सैलाना में 354 लाख रुपए का रामगढ़ बोरखेड़ा तालाब, रतलाम में 300 लाख रुपए का भैंसाडाबर तालाब तथा 508 लाख रुपए का ऊनी तालाब, जावरा में 315 लाख रुपए का सुखेड़ा बैराज तथा 945 लाख रुपए लागत का रफू खेड़ा बैराज तथा विकासखंड सैलाना में 322 लाख रुपए से अधिक का सरवन बैराज शामिल है। उक्त योजनाओं के निर्माण से 1363 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित हो सकेगी।