November 24, 2024

फ्लाइंग स्क्वायड किया गया का गठन, कलेक्टर के निर्देश पर मिली दिव्यांग नंदलाल को ट्राई साइकिल

रतलाम,04 सितंबर(इ खबर टुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2023 की दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर तथा सैलाना में फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है।

गठित दल निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, व्यक्तियों के द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन हेतु निर्वाचकों को भयभीत करने, डराने, प्रभावित करने, रिश्वत के सभी प्रकारों को रोके जाने, निर्वाचन को प्रलोभित करने या निशुल्क भोजन अथवा नगदी उपहार, मद्यपान वितरण, धन शक्ति तथा बाहुबल के प्रयोग को रोकने के लिए और अवैद्य सामग्री के परिवहन, अवैध हथियारों, गोला बारूद, समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही आदि अवैधानिक कार्यों पर निगरानी रखने, आदर्श आचरण संहिता से संबंधित मामलों, सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई एवं जांच करने, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराएंगे। आदेश द्वारा थाना माणकचौक, दीनदयाल नगर, सैलाना तथा सरवन में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, उनके साथ सहायक भी नियुक्त किए गए हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर मिली दिव्यांग नंदलाल को ट्राई साइकिल

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा एक दिव्यांग को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई गई है। ग्राम मांगरोल के रहने वाले नंदलाल गुप्ता को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा ट्राईसाईकिल प्रदान की गई। सोमवार कोजिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में हितग्राही नंदलाल गुप्ता निवासी मांगरोल को उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग संध्या शर्मा द्वारा ट्राई साइकिल प्रदाय की गई।

You may have missed