November 23, 2024

रतलाम / पुलिस ने जुंआ खेल रहे 27 लोगो को पकड़ा, 3 लाख 37 हज़ार रुपए जब्त

रतलाम, 02 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम में पुलिस को एक बार फिर जुए सट्टे के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। औद्योगिक थाना पुलिस ने दबिश देकर जुए के बड़े अड्डे से 27 जुआरी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके पास से ताश की पत्ती सहित 3 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि बरामद की है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दबिश के दौरान रतलाम के अलावा उज्जैन, बदनावर, खाचरोद सहित अन्य स्थानों के 27 जुआरी को गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपी खंडहरनुमा मकान में ताश पत्ते से हार-जीत की बाजी लगा रहे थे।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि रेलवे अस्पताल स्थित एक खंडहर में जुआ बड़ी मात्रा में चलने की सूचना मिली थी। दबिश के लिए दो टीम तैयार की गई थी। एक टीम में शामिल चार पुलिसकर्मी को सिविल ड्रेस में मौके पर भेजकर जांच करवाई गई। इस दौरान दूसरी टीम को अलर्ट रखा गया। पहली टीम का इशारा मिलते ही दूसरी टीम ने जुआ अड्डे पर दबिश दी।

दबिश में 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 3 लाख 37 हजार रुपए नगद, 27 मोबाइल भी जब्त किए गए। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी औद्योगिक थाना क्षेत्र से लगे रेलवे के शासकीय क्वार्टर और बिल्डिंगों में अवैध रूप से जुएं अड्डे पकड़े गए हैं। वही एक बार फिर पुलिस ने कार्यवाही कर 27 जनवरी को गिरफ्तार किया है जिसमें 14 जुआरी रतलाम के रहने वाले हैं। उज्जैन, बदनावर, खाचरौद, बिलपांक, सुराना, नामली के भी आरोपी इस दबिश में पकड़े गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
1.रविन्द्र पिता चुन्नीलाल उपाध्याय उम्र 48 साल निवासी टाटा नगर रतलाम

  1. रमेश पिता अम्बुलाल सोनी जाति धाकड उम्र 55 साल निवासी जवाहर नगर रतलाम
  2. फारुख पिता बाबु खा मंसुरी उम्र 45 साल निवासी पंचेड थाना नामली
  3. जफर पिता अब्दुल सत्तार उम्र 42 साल निवासी हरमाला रोड रतलाम थाना माणकचौक
  4. कान्हा उर्फ कृष्णा पिता चत्तर भुरजी रोतेला उम्र 41 साल निवासी बाजना बस स्टेण्ड रतलाम
  5. दिनेश पिता चतुरभुज नाई उम्र 38 साल निवासी खाचरौद
  6. दिनेश पिता मोहनलाल मकवाना उम्र 40 साल निवासी चौमुखी पुल
    8 .शेर अली पिता मेहर अली उम्र 46 साल निवासी सुराना थाना बिलपांक
  7. लुकमान पिता युसुफ खान उम्र 36 साल निवासी साई नाथ कालोनी खाचरौद रोड रतलाम
  8. मोहम्मद इब्राहिम पिता अब्दुल लतीफ अंसारी उम्र 53 साल निवासी नयापुरा रतलाम
  9. राजेन्द्र पिता किशनलाल राजपुत उम्र 40 साल निवासी खाचरौद
  10. न्याज मोहम्मद पिता इस्माईल खान उम्र 63 साल निवासी सहर सराये
  11. सलीम पिता अब्दुल करीम जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी खाचरौद
  12. मोहम्मद जाकिर पिता मो.शफिक उम्र 50 साल निवासी हाट की चौकी रतलाम
  13. सद्दाम पिता अकबर शाह उम्र 30 साल निवासी सुराना थाना बिलपांक
  14. अजय पाल पिता सुमेरसिंह देवडा उम्र 29 साल निवासी खाचरौद
  15. बबलु पिता बागमल जैन उम्र 37 साल निवासी भगतपुरी रतलाम
  16. इरफान पिता शरीफ खान उम्र 27 साल निवासी डोडिया थाना खाचरौद
  17. बालाराम पिता लालु जी जाट उम्र 37 साल निवासी सुराना थाना बिलपांक
  18. मंसुर पिता ईदाजी मायता खान उम्र 35 साल निवासी डोडिया थाना खाचरौद
  19. मोसिन पिता खलील खान उम्र 22 साल निवासी कब्रिस्तान गेट बदनावर
    22.कृष्ण पिता सुरेन्द्र शर्मा उम्र 37 साल निवासी शांतिनगर थाना माणकचौक
    23.सतीश पिता श्रेणीक जैन उम्र 45 साल निवासी संत नगर रतलाम
    24.जितेन्द्रसिंह पिता दिलीपसिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी जवाहर नगर रतलाम
  20. अकिलउद्दीन पिता फकरुद्दीन शेख उम्र 40 साल निवासी गणेश कालोनी उज्जैन
  21. शादाब पिता मुबारिक अली उम्र 36 साल निवासी गांधीगेट उज्जैन
  22. मो.लेक पिता गयासउद्दीन शेख उम्र 48 साल निवासी हाट रोड रतलाम

सराहनीय भूमिका
निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत, उप.निरी. हर्षेन्द्र दीक्षित.प्र.आऱ गोपाल बारुपाल,प्र.आऱ. ईश्वरलाल जाजोरिया,.प्र.आऱ. संजय राठौर,.प्र.आऱ. विकास बौरासी,आर. हिम्मतसिंह, आर. पंकज बारिया, आर. संदीप शर्मा, आर. संजय चौहान,आर. लक्ष्मण अजनार, आर. राकेश निनामा, आर. शोभाराम शर्मा, आर. सुरेन्द्र गेहलोत की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed