आगामी वर्षा के दृष्टिगत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि आपदा प्रबंधन की तैयारियां पूर्ण
रतलाम, 03जून(इ खबर टुडे)।रतलाम जिले में आगामी वर्षा के मौसम के दृष्टिगत कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में बाढ़ तथा अतिवृष्टि आपदा प्रबंधन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी संबंधित विभागों द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। कलेक्टर द्वारा समस्त विभागों को आवश्यक सावधानियां बरतने और विभिन्न तैयारियों हेतु दिशा निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि जिले के ऐसे गांव को चिन्हित कर लिया जाए जहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है या पिछले कुछ वर्षों में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई हो जिले या जिले के आसपास प्रवाहित होने वाली सभी एसी नदियों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं जिनके कारण जिले में बाढ़ या आपदा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसी प्रकार समस्त तालाबों एवं नालों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं जिनके कारण शहर अथवा जिले में बाढ़ या जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
कलेक्टर ने जिले के बड़े तालाबों, बांधों की सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। जल संसाधन विभाग से प्रमाणीकरण भी मांगा है कि बड़े बांध या चिन्हांकित किए गए बांध बाढ़ या अतिवृष्टि के दौरान सुदृढ़ीकृत हैं या नहीं। कलेक्टर ने बड़े बांधों, चिन्हित नालों की साफ-सफाई एवं मरम्मत की जानकारी भेजने, कार्य 10 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी इस कार्य का निरीक्षण करेंगे।
इसी प्रकार बाढ़ के पानी के निकास के लिए नालियों का निरीक्षण एवं सफाई की कार्रवाई करने, जीर्ण-शीर्ण मकानों के रहवासियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु जगहों का चिन्हांकन करने, जिलों की समस्त ऐसी नालियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिनके कारण शहरों में जलभराव हो सकता है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि समस्त चिन्हित स्थलों पर जहां बाढ़ अथवा अतिवृष्टि के दौरान वह मुख्य मार्ग से डिस्कनेक्ट हो जाते हैं वहां तत्काल पहुंचना मुश्किल हो, ऐसे स्थानों पर खाद्यान्न एवं आवश्यक दवाइयों का भंडारण सुनिश्चित करें।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं का भंडारण, ग्राम स्तर पर दवा, डिपो एएनएम के पास जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता, पक्षियों के लिए पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता एवं भंडारण, बाढ़ उन्मुख क्षेत्रों में चारा, भूसा की पर्याप्त उपलब्धता, बाढ़ की स्थिति में स्वास्थ्य एवं सफाई के लिए पर्याप्त साधनों की उपलब्धता, ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन, टेबलेट, लाइम पाउडर इत्यादि का पर्याप्त भंडारण राहत शिविरों के लिए चयनित स्थानों में पीने योग्य पानी की व्यवस्था, क्लोरीन टेबलेट की उपलब्धता, अस्थाई शिविरों के लिए भवनों को चिन्हित करना, उनका वर्षा पूर्व मेंटेनेंस एवं विद्युत, पानी आदि की व्यवस्था, आपदा के समय आवश्यक संसाधन जैसे मोटरबोट, छोटी नाव आदि की उपलब्धता, उनकी उपयुक्त स्थानों पर उपलब्धता, कर्मचारियों, अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर की सूची आदि के बारे में भी विस्तृत दिशा निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हैं। जिला स्तरीय बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण कक्ष भू-अभिलेख कार्यालय में रहेगा जहां का संपर्क नंबर 07412 270 416 है।