November 23, 2024

मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जनसामान्य की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए रतलाम पुलिस ने निकाला पैदल मार्च:देखिये वीडियो

रतलाम, 06 मई (इ खबर टुडे)।जनसामान्य की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर लगाम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के पर निगरानी एवं अन्य कार्यवाही हेतु आज शाम रतलाम पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक और सभी थानो के पुलिसकर्मीयो/कर्मचारियों के साथ पैदल मार्च निकाला गया ।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बनाए रखने व कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पैदल गश्त की महत्ता को बनाए रखने हेतु मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारियो को अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करने के संबंध में निर्देशित किया गया था।

निर्देशों के पालन में आज शनिवार को शाम 6 बजे से 8 बजे रतलाम शहर में पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में रतलाम शहर एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। रतलाम शहर के फ्लैग मार्च में पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में रतलाम के साथ साथ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम हेमंत चौहान, डीएसपी ट्राफिक अनिल राय एवम् शहर के समस्त थाना चौकी प्रभारी व पुलिस बल मौजूद था।

रतलाम शहर में फ्लैग मार्च कन्ट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पोलोग्राउंड, कॉन्वेंट तिराहा, आनंद कॉलोनी, काजी हाउस से कुरेशी मंडी, मोचीपुरा, सूरजपोर, महलवाड़ा के पीछे होकर डालुमोदि बाजार, घास बजार, रानीजी का मन्दिर, शहीद चौक होकर सुभाष नगर पर खत्म हुआ।

फ्लैग मार्च के दौरान मनोज कुमार सिंह एवं सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा नगर वासियों से चर्चा भी की गई और समस्याओं के बारे में जाना। रतलाम शहर के आलावा जिले के समस्त समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में भी संबंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना एवम चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त एवम संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की गई।

You may have missed