November 23, 2024

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कक्ष व लायब्रेरी निर्माण के लिए 6 करोड़ 48 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति – विधायक चेतन्य काश्यप

रतलाम,21मार्च(इ खबर टुडे)। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन के ऊपर अतिरिक्त कक्ष एवं लायब्रेरी निर्माण के लिए 6 करोड़ 48 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति हो गई है। उक्त स्वीकृति के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से रतलाम में भवन के लोकार्पण के दौरान मांग की गई, जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त राशि शासन से स्वीकृत करवाई है। विधायक चेतन्य काश्यप ने महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी की उपस्थिति में प्राचार्य वाय.के. मिश्रा को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस दौरान जिला भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुज शर्मा एंव निलेश पटेल मौजूद रहे।

विधायक श्री काश्यप ने बताया कि उक्त राशि से महाविद्यालय परिसर में बने नए भवन के प्रथम तल पर 10 कक्ष एवं द्वितीय तल पर अत्याधुनिक लायब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव 30 नवम्बर, 2022 को रतलाम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, उस दौरान जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी एवं प्राचार्य वाय.के. मिश्रा द्वारा अतिरिक्त कक्षों व लायब्रेरी निर्माण के लिए स्वीकृति देने की मांग की गई थी।

विधायक श्री काश्यप ने प्राचार्य श्री मिश्रा से अलग-अलग स्थानों पर कक्ष निर्माण के बजाय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन पर मल्टीस्टोरी निर्माण के संबंध में प्रस्ताव बनाने को कहा था। कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था, जिसे उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव ने स्वीकृत किया है। इससे महाविद्यालय में और सुविधाओं का विस्तार होगा। लायब्रेरी का वर्तमान भवन काफी जर्जर हो चुका है। अतिरिक्त कक्ष निर्मित होने पर महाविद्यालय द्वारा नए कोर्स आरंभ किए जा सकेगे।

You may have missed