November 24, 2024

मास्टर ट्रेनर बेहतर ढंग से तैयार करें – कलेक्टर डा.गोयल

जिला स्तरीय फेमिली ओरिएन्टेड प्रशिक्षण संपन्न

रतलाम 7 फरवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अटल बिहारी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन अंतर्गत पोषण एवं शिशु विकास कार्य योजना के तहत अभिभावकों को प्रशिक्षित किए जाने के मद्देनजर विभागीय मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाने के लिए जिला स्तरीय फेमिली ओरिएन्टेड प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर डा.संजय गोयल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास  सी.एल.पासी को मास्टर ट्रेनर बेहतर ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर यदि बेहतर ढंग से तैयार नहीं हो पाएंगे तो कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में कठिनाईयों का सामना करना पडेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत शिशुओं के समुचित विकास,कुपोषित बच्चों की पहचान करना,कुपोषण के कारणों को जानना और कुपोषित बच्चों को समुचित उपचार दिए जाने पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके तहत विभागीय स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाना है और मास्टर ट्रेनर व्दारा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि कुपोषित बच्चों की सही तरीके से पहचान हो सके और पहचान उपरांत उन्हें कुपोषण के चक्र से मुक्त कराने के लिए आवश्यक एवं पर्याप्त मात्रा में उपचारात्मक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
कलेक्टर डा.गोयल ने प्रशिक्षण में सम्मिलित होने आए सभी विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों को कडी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक ले। उन्होंने कार्यशाला में ही कार्यक्रम अधिकारी को संभावित मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग संबंधी परीक्षा लेने के लिए प्रश्नपत्र तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जो कर्मचारी इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण होंगे उन्हें दोबारा से प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उनका उस दिन का वेतन भी काटा जाएगा।

You may have missed