financial approval/शहर विकास हेतु कलेक्टर एवं निगम प्रशासक श्री सूर्यवंशी ने दी 159 लाख की वित्तीय स्वीकृति
बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने वाली सड़क का होगा नवनिर्माण
रतलाम,19 मई(इ खबर टुडे)।नवागत कलेक्टर एवं निगम प्रशासक नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी शहर में जारी विकास कार्यो को ओर अधिक गति देते हुए सड़क निर्माण व सीवरेज कार्य हेतु 159 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की साथ ही अवैध कॉलोनियों को वैध करने हेतु शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश निगम इंजीनियरों को दिये।
कलेक्टर एवं निगम प्रषासक नरेन्द्र सूर्यवंशी ने शहर विकास हेतु वित्तीय स्वीकृती प्रदान की गई जिसके तहत बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने वाली सड़क के नवनिर्माण हेतु राशि रूपये 95 लाख की स्वीकृति प्रदान की वहीं सीवरेज कार्य के तहत डोसीगांव रेलवे लाईन के नीचे से सीवरेज लाईन निकाले जाने हेतु रेलवे को राशि जमा कराये जाने हेतु राशि रूपये 64 लाख की स्वीकृति प्रदान की राशि के अभाव में यह कार्य काफी समय से लंबित था वित्तीय स्वीकृति मिलने से डोसीगांव क्षेत्र का सीवरेज कार्य तेजी से पूरा होगा।
इसके अलावा अवैध कालोनियों को वैध करने की कार्ययोजना की समीक्षा कलेक्टर एवं निगम प्रशासक नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया व एसडीएम मनीश पाण्डेय के साथ कर मुख्यमंत्री की मंशानुरूप शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने हेतु निगम इंजीनियरों को निर्देशित किया ताकि अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही प्रारंभ की जा सकें। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, प्रभारी सहायक यंत्री राजेन्द्र मिश्रा, अनवर कुरेशी आदि उपस्थित थे।