Job camp : बेरोजगार युवाओं को रोजगार हेतु भर्ती शिविरों का आयोजन
रतलाम,12मई(इ खबर टुडे)। बेरोजगार युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन और सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े के दिशा-निर्देशन में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका जिला परियोजना प्रबंधक हिमांशु शुक्ला द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
रिजनल ट्रेनिंग सेंटर जवासा नीमच के भर्ती अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि भर्ती शिविर में सिक्युरिटी स्किल काउंसलिं इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 17 मई को जनपद पंचायत पिपलौदा में, 8 मई को जनपद पंचायत आलोट में, 19 मई को जनपद पंचायत बाजना में, 20 मई को जनपद पंचायत जावरा में, 23 मई को जनपद पंचायत सैलाना तथा 24 मई को जनपद पंचायत रतलम में भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 10.30 से शाम 4.00 बजे तक किया जाएगा। भर्ती शिविर में बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10 वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर तथा वजन 55 किलोग्राम हो, वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथियों में कक्षा 10 वीं की अंकसूची की छायाप्रति, दो फोटो, आधार कार्ड तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए लेकर उपस्थित हो सकते हैं।
चयनित उम्मीदवार को एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थायी नौकरी दी जाएगी, जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों जैसे दिल्ली का लाल किला, सांची का स्तूप, खजराना का मंदिर, आगरा का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, दिल्ली एवं गुजरात में 12 हजार से 15 हजार रुपए की मासिक आय पर रखा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मो.नं. 6261092834 सम्पर्क किया जा सकता है तथा वेबसाइट www.ssciindia.com पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।