Movie prime

career counseling/पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में कैरियर काऊंसलिंग का आयोजन

 
career counseling/पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में कैरियर काऊंसलिंग का आयोजन

रतलाम,29मार्च(इ खबर टुडे)।कलेक्टर रतलाम कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार तथा अपर कलेक्टर व अस्सिटेंट कमिश्नर जनजातीय कार्य विभाग एम.एल.आर्य एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में 28 मार्च को रतलाम शहर के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में निवासरत छात्राओं के कैरियर काऊंसलिंग का आयोजन किया गया।

आयोजन में सुश्री कृतिका भीमावद एसडीएम रतलाम ग्रामीण, सुश्री आकांक्षा पटेल जिला खनिज अधिकारी, श्रीमती पारूल व्यास जैन क्षैत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, सुश्री अंकिता पंड्या सहायक संचालक मबावि एवं सुश्री रश्मि तिवारी इंस्पेक्टर पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं से चर्चा कर कैरियर की संभावनाओं, छात्राओं की क्षमता व लक्ष्य निर्धारण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

दौरान 102 छात्राएं सम्मिलित रही एवं साथ ही तीनों छात्रावासों की अधीक्षिका द्वारा आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदाय कर सहभागिता की गई।