November 23, 2024

Big blow to america : उत्तर कोरिया ने ट्रेन के जरिए दागीं दो मिसाइलें, नए प्रतिबंधों की उड़ाईं धज्जियां

सियोल,15जनवरी(इ खबर टुडे)। उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि देश के नेता किम जोंग उन ने एक हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण का निरीक्षण किया और कहा कि इससे परमाणु युद्ध से बचाव की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। किम ने सैन्य शक्ति में वृद्धि जारी रखने का भी आह्वान किया। अमेरिका, दक्षिण कोरिया व जापान की सेनाओं ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें पूर्वी समुद्र में उत्तर कोरिया द्वारा एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का पता चला है।

सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि शुक्रवार के प्रक्षेपण ने 36 किलोमीटर की ऊंचाई पर 430 किलोमीटर (270 मील) की दूरी तय की। पांच जनवरी और 11 जनवरी को हाइपरसोनिक मिसाइलों के दो सफल परीक्षणों के बाद इस महीने उत्तर कोरिया का यह तीसरा हथियार परीक्षण था।

जापान ने बताया बैलिस्टिक मिसाइल
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के इस परीक्षण का पता चला और वह निश्चित रूप से एक बैलिस्टिक मिसाइल है। जापान के तट रक्षक ने एक सुरक्षा परामर्श जारी करते हुए कहा कि एक वस्तु संभवत: गिरी थी। तट रक्षक ने कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के साथ-साथ पूर्वी चीन सागर और उत्तर प्रशांत के बीच मौजूद जहाजों से आग्रह किया है कि वे आगे दी जाने वाली जानकारी पर नजर बनाए रखें।

नए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद उत्तर कोरिया ने दी कार्रवाई की चेतावनी
उत्तर कोरिया ने उसके परीक्षणों को लेकर देश पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन पर निशाना साधा और चेताया कि यदि अमेरिका अपने टकराव वाले रुख पर कायम रहता है तो उसके खिलाफ कड़ी व स्पष्ट कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed