November 23, 2024

Train accident: गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतरी, 3 की मौत, कई जख्मी

जलपाईगुड़ी,,13 जनवरी (इ खबरटुडे)। जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे बेपटरी हो गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। अंधेरे की वजह से राहत-बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।

रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ”गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई। डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मेडिकल वैन को भी भेजा गया है।”

जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है। यात्रियों का कहना है कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक यात्री ने कहा कि मैं S 1 में था। मेरा कोच बच गया। जैसे ही झटका लगा, अफरातफरी मच गई। हम लोग ट्रेन से उतरे। हमने देखा की ट्रेन की कई बोगियां पलटी हुई है। मैं बीकानेर से आ रहा था।

रेलवे ने हादसे की जांच के लिए आदेश दिए हैं। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी और डीजी दिल्ली से घटनास्थल की तरफ से रवाना हो चुके हैं।

पीएम मोदी ने ली जानकारी
रेल हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जानकारी ली। पीएम मोदी कोविड 19 के हालात को लेकर बैठक कर रहे थे। इसी दौरान हादसे की खबर मिली। इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं।

You may have missed