November 23, 2024

Preparation dose: 10 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज़ की तैयारी,दूसरे टीके के 9 माह का अंतराल अनिवार्य

रतलाम,08जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में 10 जनवरी सोमवार से 60 वर्ष से अधिक आयु के को मॉर्बिड अर्थात गंभीर ह्रदय रोग, कैंसर आदि से पीड़ित नागरिकों को कोविड के वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ लगाई जाएगी। प्रिकॉशन डोज़ लगवाने के लिए दूसरे टीके के बाद से 9 माह का अंतराल पूर्ण करना अनिवार्य होगा ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के मॉर्बिड जिन लोगों को कोविड का दूसरा टीका लगवाकर 9 माह से अधिक का समय पूर्ण हो गया है उन्हें कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ लगाई जाएगी। जो लोग कोविन पोर्टल पर हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पहले से पंजीकृत है, ऐसे लोग भी दूसरे टीके के बाद 9 माह पूर्ण करने की दशा में कोविड का तीसरा अथवा प्रिकॉशन डोज़ लगवाने के लिए पात्र रहेंगे। जो नागरिक प्री कॉशन डोज़ के लिए पात्र होने के बावजूद कोविन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, ऐसे लोगों को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे टीका लगाया जाएगा एवं भौतिक रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

You may have missed