Child vacine: बच्चों का टीकाकरण और प्रीकॉशन डोज, आज जारी हो सकती है गाइडलाइन
नई दिल्ली,26 दिसंबर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में 3 बड़े ऐलान किए। पीएम ने कहा, ‘भारत में 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा। 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगेगी। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को डॉक्टरों की सिफारिश के आधार पर वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जा सकेगी।
पीएम मोदी ने प्रीकॉशन डोज का जिक्र किया है, उसे ही बूस्टर डोज माना जा रहा है। पीएम मोदी के ऐलान के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं, जिनके जवाब देने और आगे की स्थिति स्पष्ट करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय किसी भी समय डिटेल गाइडलाइन जारी कर सकता है।