April 20, 2024

दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त

अब घर-घर पहुंच कर होगा मतदाताओं से संपर्क
जिले के चार निकायों में मतदान दलों को सामग्री का वितरण एक दिसम्बर को

रतलाम 30 नवम्बर(इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के तहत द्वितीय चरण के लिए मतदान 2 दिसम्बर को होगा। रतलाम जिले में द्वितीय चरण के तहत चार नगरीय निकायों क्रमश: नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद आलोट,नगर परिषद बडावदा एवं नगर परिषद ताल में मतदान 2 दिसम्बर को होगा। द्वितीय चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार की अवधि आज सांयकाल 5 बजे अवधि समाप्त हो गई। अब प्रत्याशी घर-घर पहुंच कर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। इसके उपरांत एक दिसंबर को मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण संबंधित निकायों में निर्धारित स्थानों पर किया जाएगा। मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों को प्रदत्त निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों के उपयोंग के लिए मतदान सामग्री वितरण स्थल पर फेसिलिटेशन सेटर की स्थापना भी की जाएगी जहां कर्मचारी अपने निर्वाचन कर्तव्य मपतत्रों का प्रयोग कर सके्रंगे। जावरा में मतदान दलों को सामग्री का वितरण शासकीय महाविद्यालय जावरा से एक दिसम्बर को किया जाएगा। इस कार्य के लिए 72 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। आलोट में मतदान दलों को सामग्री का वितरण शासकीय बालक उमावि आलोट से किया जाएगा। इस कार्य के लिए 30 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। बडावदा में मतदान दलों को सामग्री का वितरण कृषि उपज मण्डी गोदाम बडावदा से किया जाएगा। इस कार्य के लिए 20 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। ताल में मतदान दलों को सामग्री का वितरण शासकीय कमावि ताल से किया जाएगा। इस कार्य के लिए 20 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है।

मतदान के लिए 2 दिसम्बर को अवकाश रहेगा

नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जावरा,आलोट,बडावदा एवं ताल नगरीय क्षेत्र में 2 दिसम्बर को मतदान होगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।यह अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds