Ashram-3/वेबसीरीज आश्रम-3 की टीम पर हमला करने वाले बजरंग दल के 25 कार्यकर्ताओं पर एफआइआर,पुलिस सुरक्षा में होगी आगे की शूटिंग
भोपाल,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम-3 की टीम पर हमला करने वाले बजरंग दल के 25 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने 24 घंटे बाद एफआइआर दर्ज कर ली है। प्रकाश झा ने खुद तो शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए बलवा, मारपीट और पथराव का मामला दर्ज किया है।
प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार होने वाले चारों को नामजद आरोपी बनाया है। इधर, बजरंग दल ने एक बार फिर प्रकाश झा को चेतावनी देते आगाह किया है कि अगर फिल्म का नाम नहीं बदला जाता तो वह अपने तरीके से समझाएंगे। दूसरी ओर वेबसीरीज के खिलाफ सांधु-संत भी अब सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि रविवार शाम को वेबसीरीज आश्रम-3 की शूटिंग अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में चल रही थी। पूरी यूनिट काम कर थी। बाबी देओल और प्रकाश झा अपनी वैनिटी वेन में मौजूद थे तभी शाम करीब साढ़े छह बजे बजरंग दल के करीब 300 कार्यकर्ता पुरानी जेल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया और टीम के साथ मारपीट कर दी। जब सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो बजरंगियों ने प्रकाश झा से मुलाकात की और उनके साथ अभद्रता कर उन पर स्याही फेंक दी थी।
बाद में इन लोगों ने पथराव भी किया और जो सामने आए उसकी डंडे से पिटाई कर दी। रविवार देर रात एमपी नगर थाना पुलिस ने 151 की प्रतिबंधात्मक धाराओं में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें अभिजीत सिंह निवासी सेमरा अशोका गार्डन, जीवन शर्मा निवासी भानपुर निशातपुरा, दिलीप ननेट निवासी न्यू मार्केट और रोशनपुरा निवासी करण बिजौरिया शामिल हैं।
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि मामले में सोमवार को पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया गया है। प्रकाश झा ने दूसरे दिन भी शिकायत नहीं की थी।
पुलिस को नहीं थी प्रदर्शनकारियों के हंगामे की सूचना
प्रकाश झा के साथ अभद्रता व हंगामा करने की जानकारी थाना स्तर के साथ ही आला अधिकारियों को नहीं थी। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर चार बजे बजरंग दल के लोगों ने अलग-अलग रास्तों से जाना शुरू कर दिया था। इनकी रणनीति क्या थी। इस संबंध में जिला डीएसबी का नेटवर्क भी पूरी तरह से फेल था।
पुलिस को प्रदर्शनकारियों ने इसकी भनक तक नहीं लगने दी थी। बजरंग दल के कुछ लोगों को देखकर एक पुलिस अधिकारी ने उनको रोककर पूछा भी था कि इतनी संख्या में कहा जा रहे हैं तो उन लेागों का कहना था कि पथ संचलन निकालने की तैयारी है। बाद में ये लोगोंं पुरानी जेल पहुंच गए हंगामा कर दिया।
क्रू टीम ने कलियासोत पर की शूटिंग
घटना के बाद सोमवार तड़के प्रकाश झा और उनकी टीम पुरानी जेल से कालियासोत पर शूटिंग करने चली गई थी। हालांकि टीम की बस व अन्य कारें अभी पुरानी जेल में ही खड़ी हैं। टीम को अब पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। प्रकाश झा और उनकी शूटिंग टीम का भोपाल और उसके आसपास के स्थानों पर शूटिंग की जानी है। इस दौरान उनकी टीम 25 नवंबर तक भोपाल में रहेगी। अब टीम को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी, जिसकी पुष्ठि डीआइजी इरशाद वली ने की है।
आश्रम नाम को लेकर साधु-संत भी भड़के
आश्रम वेबसीरीज के नाम को लेकर सोमवार को साधु-संत भी भड़क गए और उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया। साधु-संतों ने भी प्रकाश झा से मांग की है कि वह आश्रम नाम से हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। इसका नाम बदला जाए