नक्सली मुठभेड़: शहीदों के परिजनों को न्यूनतम 80 लाख व अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र देने के निर्देश
रायपुर,06 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर के तर्रेंम में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहयाता और अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र देने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अफसरों ने बताया कि मुठभेड़ में शहीद हुए राज्य पुलिस के अफसरों और जवानों को विशेष अनुग्रह राशि, सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान, शहीद सम्मान निधि व अन्य आर्थिक सहायता समेत न्यूनतम 80 लाख स्र्पये दिया जाएगा।
साथ ही शहीदों के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। वहीं, शहीद हुए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से करीब 45.40 लाख स्र्पये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से भी आर्थिक सहायता व अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी।