बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर सक्रिय, 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे चर्चा
नई दिल्ली ,05 अप्रैल (इ खबरटुडे)। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद केंद्र सरकार एक बार फिर अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, इस बैठक में 11 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में अपडेट लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण से संबंधित मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भी उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक कर हालात की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच सूत्रीय रणनीति यानी टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, उचित कोविड व्यवहार और टीकाकरण को जरूरी बता चुके हैं और जिन राज्यों में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, वहां तत्काल केंद्रीय टीमें भेजने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
इधर केजरीवाल बोले, टीका लगाने की आयु सीमा खत्म हो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए शर्तों में ढील देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने वैक्सीन लगाने में आयु सीमा में छूट देने की मांग भी की है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि कोरोना का टीका सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाए।
सिर्फ 8 राज्यों में निकल रहे 81 फीसद संक्रमित लोग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामले 57,074 (55.11 फीसद) दर्ज किए गए हैं। सोमवार को सामने आए 1 लाख से अधिक मामलों में 81 फीसद के संक्रमित लोग तो केवल 8 राज्य से हैं। मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को देश में जितने केस आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब से ही 81.90 फीसद हैं। यानी लगभग 18.10 फीसद ही मामले देश के इन 8 राज्यों के बाहर से हैं।