November 23, 2024

नाहर कान्वेन्ट स्कूल के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज

उल्टा राष्ट्रध्वज लेकर निकाला था जुलूस,अखबार ने छापा फोटो

रतलाम,14 अगस्त (इ खबरटुडे)। निजी विद्यालय नाहर कान्वेन्ट स्कूल के विरुध्द राष्ट्रध्वज के अपमान का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। स्कूल प्रबन्धन ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व उल्टा राष्ट्रध्वज लेकर रैली निकाली थी। इस रैली का समाचार व फोटो भी एक दैनिक अखबार द्वारा छापा गया था।
उल्लेखनीय है कि इन्दौर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र(पत्रिका) द्वारा घर घर तिरंगा फहराने  को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जैन कालोनी स्थित नाहर कान्वेन्ट स्कूल ने अपने बच्चों की एक रैली निकाली थी। इस रैली में एक बच्चा सबसे आगे तिरंगा ध्वज लेकर चल रहा था,लेकिन यह तिरंगा ध्वज उल्टा फहराया हुआ था।
नाहर कान्वेन्ट स्कूल द्वारा निकाली गई इस रैली का समाचार और फोटो भी उक्त समाचार पत्र में प्रमुखता से छापा गया है। समाचार पत्र (पत्रिका) में प्रकाशित फोटो में उल्टा राष्ट्र ध्वज साफ दिखाई दे रहा है। राष्ट्रध्वज के इस अपमान को लेकर राजेन्द्र नगर निवासी सुनील रघुराज बैरागी ने स्टेशन रोड पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सुनील बैरागी की रिपोर्ट पर नाहर कान्वेन्ट स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा २ के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने समाचार पत्र के विरुध्द फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं की है। स्टेशनरोड टीआई राजेशसिंह चौहान के अनुसार,रिपोर्टकर्ता ने समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार और फोटो के आधार पर ही रिपर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। अनुसन्धान के दौरान जिस किसी के विरुध्द प्रमाण प्राप्त होंगे उनके विरुध्द कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed