November 29, 2024

रतलाम में कोरोना खतरे की ओर :एक साथ आये 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज

medical collage

रतलाम,20 जुलाई (इ खबरटुडे)।कोरोना को लेकर रतलाम जिले की स्थिति अब चिंताजनक हो चुकी है। जिले लगातार कोरोना मरीजों के आकड़ो में वृद्धि हो रही है। जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। लेकिन आम-जनता अपनी लापरवाही से बाज आने को तैयार नहीं आ रही है। जिले में लगातार चौथे दिन फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ। जिसमे 20 नए कोरोना मरीज सामने आये है।

जानकारी के अनुसार रतलाम जिले में जीएमसी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 11 कोरोना वायरस रिपोर्ट आई है तथा ट्रू नॉट लेब से 9 तो कुल मिलाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 बताई जा रही है । शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना वायरस मरीज पाए गए हैं जिनमें से मुख्यतः राम मंदिर, साई चबुतरा, वेद व्यास, आलोट, नीमचौक ,जावरा, नयापुरा, समता नगर , पीएनटी, गणेश नगर, अशोक नगर , अरिहंत परिसर, राजस्व कालोनी है ।

वही इस में रतलाम जिले के अन्य क्षेत्रों से जो कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आए हैं , वह क्षेत्र है खरवा खुर्द और रावटी से एक जावरा से 3 एवं आलोट से दो कोरोना वायरस की मरीज पाए गए हैं।

You may have missed