November 23, 2024

महाकाल में तीसरे दिन 2 निविदाएं खुलीं

लड्डू प्रसाद की 5 और बाक्स पैकिंग की 3 निविदाएं आई

उज्जैन,14 जून(इ खबरटुडे)। श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार तीसरे दिन निविदाएं खोलने का क्रम जारी रहा। तीसरे दिन लड्डू प्रसाद के साथ ही बाक्स पैकिंग की निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। दोपहर 2 बजे तक आमंत्रित निविदाएं दोपहर 3 और अपरान्ह 5 बजे खोली गई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में वर्ष 2014-15 के कार्यों के लिये निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। 11 जून से 15 जून तक का निविदा आमंत्रण का पूरा कार्यक्रम मंदिर की ओर से घोषित किया गया है। अब तक साफ-सफाई, विद्युत साा, सुरक्षा एजेंसी, टेंट व्यवस्था की निविदा प्रक्रिया दो दिनों में हो चुकी हैं। तीसरे दिन शुक्रवार को लड्डू प्रसाद और बाक्स पैकिंग की निविदा प्रक्रिया की गई। लड्डू प्रसाद की निविदा प्रक्रिया में मंदिर प्रबंध समिति से 7 निविदा फार्म जारी किये गये थे। इनमें से 6 निविदाएं टेण्डर बाक्स में डाली गई। निर्धारित समय में डाली गई निविदाओं में से एक निविदा कागजी अभाव के चलते निरस्त किया गया। शेष 5 प्रक्रिया में शामिल करते हुए उनकी दरें खोली गई हैं। इसी प्रकार बाक्स पैकिंग की निविदा में कुल 11 निविदाएं जारी की गई थीं। इनमें से मात्र 6 निविदा पत्र निर्धारित समय में बाक्स में डाले गए थे। तीन निविदाएं कागजी अभाव बताते हुए निविदा समिति ने निरस्त की है। शेष 3 निविदाएं प्रक्रिया में शामिल की गई। मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों के अनुसार प्रक्रिया में शामिल प्रपत्र खोलते हुए उनका चार्ट बनाकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर के विचारार्थ रखा जायेगा।

ये थे समिति में

लड्डू प्रसाद एवं बाक्स पैकिंग की निविदा समिति में एसडीएम उज्जैन, नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी, खाद्य नियंत्रक उज्जैन, सिटी मजिस्ट्रेट शाश्वतसिंह मीणा, प्रशासक श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर को शामिल किया गया था।

You may have missed