November 23, 2024

मतगणना केन्द्र पहुँचने पर ही पता लगेगा कि ड्यूटी किस टेबल पर है

मतगणना अधिकारियों का रेण्डमाइजेशन,प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

भोपाल,8 मई(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में 29 संसदीय क्षेत्र की 16 मई को होने वाली मतगणना में मतगणना अधिकारियों के रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में 16 मई को प्रात:8 बजे से 51 जिला मुख्यालय पर मतगणना प्रारंभ होगी।

निर्वाचन आयोग ने निर्देश में कहा है कि गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायकों की पद-स्थापना रेण्डमली इस प्रकार से की जाए कि गणना अधिकारी को निर्वाचन क्षेत्र तथा उसे दी गई टेबल मतगणना स्थल पर उनके आने के समय ही पता चल सके। निर्देश में कहा गया है कि समस्त मतगणना स्टाफ को जिला निर्वाचन अधिकारी फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी करेंगे। गणना कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे गणना की तिथि को गणना केन्द्र पर प्रात: 6 बजे पहुँचे। आयोग ने यह भी कहा है की गणना की तिथि 16 मई को प्रात: 5 बजे रेण्डमाइजेशन का कार्य आब्जर्वर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एक स्थल पर एकत्र होकर करेंगे। आयोग ने कहा है कि रेण्डमाइजेशन मानवीय रूप या कम्प्यूटर द्वारा किया जा सकता है। मानवीय रूप से रेण्डमाइजेशन के लिए सीनियर आब्जर्वर निर्वाचन क्षेत्र तथा टेबल क्रमांक लॉट निकालकर गणना अधिकारी को देंगे। रेण्डमाइजेशन स्वतंत्र रूप से दो सूची के साथ किया जाएगा ताकि प्रत्येक टेबल के लिए एक गणना पर्यवेक्षक तथा एक गणना सहायक का नाम निकाला जा सके।

आयोग ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि रेण्डमाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाए और रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया प्रात:6 बजे तक पूर्ण कर ली जाए। ऐसे अधिकारी जिन्हें कोई निर्वाचन क्षेत्र/टेबल आवंटित नहीं की गई है, वे रिजर्व पूल में रहेंगे।

You may have missed