Movie prime

रतलाम:सोडियम हाईड्रोक्लोराईड से नगर को किया सेनेटराईज

 
रतलाम:सोडियम हाईड्रोक्लोराईड से नगर को किया सेनेटराईज

रतलाम,24 मार्च (इ खबरटुडे)।नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हेतु नगर निगम द्वारा 3 फायर लारियों माध्यम से 31 ट्रीप लगाकर सोडियम हाईड्रोक्लोराई से नगरीय क्षेत्र रतलाम को सेनेटराईज किया गया।

नगर निगम की फायर लारियों में 5000-5000 लीटर पानी के साथ 50-50 लीटर सोडियम हाईड्रोक्लोराईड दवा मिलाकर छिड़काव किया गया। फायर लारियों द्वारा कुल 31 ट्रीप लगाई गई जिसमें 1550 लीटर सोडियम हाईड्रोक्लोराईड दवा का उपयोग किया गया।

इसके अलावा निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई का कार्य किया गया साथ ही सफाई के पश्चात सफाई स्थल व नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।