अयोध्या रामदरबार में केवट-शबरी की मूर्ति की हो मांग, ट्रस्ट को लिखूंगा चिट्ठी: सत्यपाल मलिक
पणजी,22 नवंबर (इ खबरटुडे)। अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आने के बाद वहां राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मंदिर निर्माण को लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही हैं और अलग-अलग मांग रखी जा रही हैं. गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में राम मंदिर पर बात की, उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाले राम दरबार में शबरी और केवट की मूर्तियां भी स्थापित होनी चाहिए.
सत्यपाल मलिक ने यहां कहा, ‘पूरा देश आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात कर रहा है. लेकिन मुझे लगता है कि कोई भी उन लोगों की बात नहीं कर रहा है जिन्होंने भगवान राम की यात्रा में उनका साथ दिया.गोवा के राज्यपाल बोले, ‘मैंने अभी तक नहीं सुना कि लोग केवट और शबरी की मूर्तियों की मांग करते हुए दिखे हो. जिस दिन राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनेगा, तब मैं इस मसले में चिट्ठी लिखूंगा. जिन्होंने भगवान राम की यात्रा में उनकी मदद की है, उनकी भी मूर्तियां बननी चाहिए. यही भारत का सत्य है.
गौरतलब है कि वर्षों से ये मामला सुप्रीम कोर्ट में था और इसी महीने की शुरुआत में सर्वोच्च अदालत ने इस मामले पर अंतिम निर्णय दिया. जिसके तहत विवादित राम-जन्मभूमि की जमीन को रामलला को दिया गया, जबकि अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को दी गई है.