November 24, 2024

रतलाम शहर में 3 चयनित स्थलों पर अस्थाई आतिशबाजी व्यवसाय की दुकाने आवंटित होगी

रतलाम,17 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली त्यौहार पर रतलाम शहर के पूर्व से निर्धारित 3 चयनित स्थलों अंबेडकर मैदान, त्रिवेणी मेला मैदान स्थल एवं बरबड़ मेला मैदान स्थल पर अस्थाई आतिशबाजी व्यवसाय हेतु स्थान लाटरी सिस्टम प्रणाली के माध्यम से आवंटित किया जाएगा।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी रतलाम शहर ने बताया कि इस वर्ष चयनित स्थानों पर निर्धारित भू-खण्ड 184 से अधिक संख्या के लिए कुल 488 आवेदन प्राप्त हुए है। इस कारण समस्त आवेदकगणों की उपस्थिति में पारदर्शितापूर्ण लाटरी सिस्टम प्रणाली के माध्यम से 184 चयनित आवेदकों का चयन किया जाएगा। यह लाटरी 19 अक्टूबर 2019 को दोपहर 12.00 पुराना कलेक्टोरेट सभाकक्ष रतलाम में निकाली जाएगी।

इसके लिए आवेदकगण विस्फोटक अधिनियम 1984 एवं नियम 2008 के अन्तर्गत अस्थाई पटाखा (आतिशबाजी) लायसेंस हेतु आवेदन पत्र प्रारूप ए-ई-5 निर्धारित प्रारूप की छायाप्रति जो प्राप्ति की अधिस्वीकृति एवं मूल परिचय पत्र के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे, उन्हें ही लाटरी स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। लाटरी स्थल पर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा व मोबाईल लेकर आने वाले आवेदकों को लाटरी स्थल पर प्रवेष नहीं दिया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय पर आपकी अनुपस्थिति की दशा में स्थल आवंटन के सम्बन्ध में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed