Movie prime

नींद में करवट ली और सीधे बिल्डिंग से नीचे आ गिरा

 
नींद में करवट ली और सीधे बिल्डिंग से नीचे आ गिरा
रीवा,14 अप्रैल( इ खबर टुडे)। चोरहटा थाना इलाके के एक होटल चंद्रलोक में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले विनोद कुमार चौधरी नींद में बिल्डिंग से नीचे गिरने पर मौत हो गई। उधर इस मामले में उसके परिजनों ने इसे हत्या बताया है। घटना में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विनोद कुमार खिड़की में सोता हुआ नजर आ रहा है। अचानक वो करवट लेता है और सीधे नीचे जा गिरता है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि कल इसी होटल में सीएम कमलनाथ का कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम था।