शहर और ग्रामीण के मतदाताओं ने सुबह,तो सैलाना के मतदाताओं ने दोपहर को डाले सबसे ज्यादा वोट,जानिए पूरे प्रदेश का वोटिंग पैटर्न
रतलाम,28 नवंबर (इ खबरटुडे)। आज हुए मतदान का वोटिंग पैटर्न से पता चलता है कि रतलाम शहर और ग्रामीण के मतदाताओं ने सर्वाधिक मतदान 10से बारह बजे के बीच किया,जबकि सैलाना के मतदाताओं ने दोपहर बारह से दो बजे के बीच सर्वाधिक मतदान किया। मतदान के आखरी घण्टे में सर्वाधिक मतदान रतलाम ग्रामीण के मतदाताओं ने किया।
निर्वाचन के अंतिम विस्तृत आंकडों के मुताबिक सुबह दस से बारह के बीच में रतलाम शहर के 21 प्रतिशत मतदाताओं ने,जबकि रतलाम ग्रामीण के 24 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सैलाना के मतदाताओं को सबसे अच्छा समय दोपहर बारह से दो बजे के बीच का लगा। इस दौरान 23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। आखरी घण्टे यानी शाम4 से पांच बजे के बीच के समय में सर्वाधिक मतदान करने के मामले में रतलाम ग्रामीण के मतदाताओं ने बाजी मारी। यहां आखरी घण्टे में चौदह प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
रतलाम जिले और पूरे प्रदेश में हुए मतदान के विस्तृत ट्रैण्ड को देखने के लिए क्लिक करे-
https://ekhabartoday.com/newekt/wp-content/uploads/2018/11/Voter-Turnout-2018.pdf