November 15, 2024

MP में कट सकते हैं 40 विधायकों के टिकट, आज BJP उम्मीदवारों का ऐलान संभव

भोपाल,02 नवंबर (इ खबरटुडे)।राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों में सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा की. बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुईं. सूत्रों की मानें तो बीजेपी आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी करेगी.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों और विधायकों से नाराजगी पर चुनाव समिति में चर्चा हुईं. खबर ये भी है कि कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी चुनाव समिति में करीब 40 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाएंगे, जिनमें कुछ मंत्रियों के टिकट भी कट सकते हैं. साथ ही बीजेपी करीब आधा दर्जन सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है.

इधर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तरफ से करीब 80 उम्मीदवारों की लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा है. हालांकि राज्य और केंद्र के बीच उम्मीदवारों की सूची को लेकर सहमति नहीं बन पाई है.

You may have missed