January 12, 2025

लापरवाही के चलते ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलटी ,एक महिला की मौत, 24 लोग घायल

rtm acdent

रतलाम,27 सितम्बर (इ खबरटुडे)। नयागांव लेबड फोरलेन पर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम रत्नागिरी के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। घायलों में 12 महिलाएं 7 किशोरिया और 5 पुरुष शामिल है ।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के अनुसार ग्राम दंतोड़िया के एक किसान बुधवार सुबह करीब 8 बजे ग्राम जैतपाडा में मजदूरों को सोयाबीन की फसल काटने के लिए लेने आए थे । ट्रैक्टर ट्राली में करीब 40 मजदूर सवार होकर ग्राम जेतपाड़ा से ग्राम दंतोड़िया जा रहे थे।

तभी ग्राम रत्तागिरी के पास तेज रफ्तार होने और वाहन चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर सड़क किनारे जा पलटी। इससे उसमें सवार लक्ष्मी बाई पति बाबूलाल (55) निवासी जेतपाड़ा की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए।

घायलों को अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया । सूचना मिलने पर विधायक मथुरालाल डामर, कांग्रेस नेता डीपी धाकड़, प्रभु राठौर , भाजपा नेता गोविंद काकानी, नायब तहसीलदार घनश्याम लुहार आदि अस्पताल पहुंचे । नायब तहसीलदार लुहार के अनुसार मृतका के परिजन को प्रशासन की तरफ से 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है । मामले की जांच करने पहुंचे बिलपांक थाने के एएसआई मुकेश यादव ने बताया दुर्घटना के बाद चालक भाग गया, उसकी तलाश की जा रही है।

You may have missed