फर्जी साईन कर भेजा विरोध पत्र
रतलाम थाने में 420 का मामला दर्ज, मंदसौर में पदस्थ है गामड़
मंदसौर/रतलाम 25 मार्च (इ खबरटुडे) । मंदसौर में पदस्थ एक सहायक लोक अभियोजक के पीएससी परीक्षा में शामिल होने के लेकर एक अचरज भरा मामला सामने आया है । दरअसल किसी शरारती तत्व ने जज फर्जीसाईन कर लोक सेवा आयोग को पत्र लिख दिया कि चयनित व्यक्ति ने परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं ली, अतएव इनकी नियुक्त निरस्त की जाए । जब आयोग से पत्र का जवाब आया तो इस मामले का खुलासा हुआ । अब इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । रतलाम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट जिला न्यायालय से प्राप्त पत्र एवं आदेश के आधार पर मंदसौर में पदस्थ सहायक लोक अभियोजक श्री रमेश गामड़ के मामले में भादसं की धारा 420, 468 एवं 170 का मामला दर्ज किया गया । दरअसल श्री गामड़ वर्ष 2010 की पीएससी परीक्षा में शामिल होकर इस पद पर चयनित हुए थे । इससे पूर्व वे सहायक ग्रेड थ्री पद पर पदस्थ थे । कुछ समय बाद किसी शरारती तत्व ने लोक सेवा आयोग के सचिव को रजिस्ट्रार के साईन कर यह पत्र भेज दिया कि रमेश गामड़ ने बिना अनुमति लिए इस परीक्षा में भाग लिया था, अतः उनकी पात्रता निरस्त की जाए । इसको लेकर राज्य लोक सेवा आयोग ने पत्र क्रमांक 16327-2011 जिला न्यायाधीश को भेजा और पत्र के संबंध में प्रतिवेदन मांगा । इस पत्र की जांच करने पर यह फर्जी होना पाया गया, क्योंकि रमेश गामड़ ने पत्र क्रमांक 2056-2010 के माध्यम से विभाग से अनुमति लेकर ही इस परीक्षा मेंभाग लिया था और वे सहायक लोक अभियोजक पद पर चयनित हुए थे । इस मामले का खुलासा होने के बाद रजिस्ट्रार न्यायालय की ओर से पुलिस को पत्र भेजकर मामले में प्रकरण दर्ज कराया गया । अब यह जांच की जा रही है कि आखिर यह पत्र जारी किसने किया और जज के फर्जी साईन करने की हिमाकत किसने की । पुलिस ने मामले को जांच में लिया है । इस संबंध में श्री गामड़ से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाईल बंद आता रहा ।