November 24, 2024

सिंहस्थ क्षैत्र से हटाया अतिक्रमण

घट्टिया एसडीएम ने की कार्यवाही
उज्जैन 27 अगस्त ।  सिंहस्थ क्षैत्र की शासकीय जमीन पर कई लोगो ने मैरिज गार्डन और ढाबे बना लिए थे जिसकी शिकायत कई दिनो से हो रही थी और मामला कोर्ट में भी है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दो शासकीय जमीनो के अतिक्रमणो को गिराने की कार्यवाही की।
जिला प्रशासन के अधिकारी नगर निगम की गैंग के साथ बडनगर रोड स्थित धरमबडला पहाडी के सामने स्थित ढाबे को तोडने पहुचे। यह ढाबा शासकीय जमीन पर बना लिया था और पक्का निर्माण कर लिया था। एसडीएम रोहन सक्सेना ने बताया कि संबंधित ढाबा संचालक को नोटिस दे दिए गए थे। अवधि पूरी होने के पश्चात संबंधित अतिक्रमण हटाया और इस जमीन पर शासन ने अपना कब्जा ले लिया है। वही खाकचौक के पास स्थित सोनी समाज समाज का मैरिज गार्डन जो की शासकीय जमीन पर बना लिया है उसे भी हटाया गया। एसडीएम सक्सेना ने बताया कि घटिया तहसील क्षैत्र के अंतर्गत 6 शासकीय सिंहस्थ की भूमि पर अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे, इनमें से खाकचौक स्थित गौशाला एवं खाकी अखाडे के अतिक्रमण के मामले में कोर्ट ने 15 दिन का स्टे दिया है। वही कमेड एवं मंगलनाथ के दो अतिक्रमण हटाकर शासन ने वहा कब्जा ले लिया है। शेष बचे दो अतिक्रमण भी हटा दिए गए है। घटिया तहसील ने तो कार्यवाही शुरू कर दी लेकिन अभी उौन तहसील ने सिंहस्थ क्षैत्र में कोई बडी कार्यवाही नही की है। पिपलीनाका एवं अन्य अतिक्रमण एवं कॉलोनी काटने के मामले में एक नागरिक ने याचिका भी लगा रखी है जिसमें कार्यवाही करने के लिए शासन ने समय मांगा था। वह भी अब पूरा होने का आया है। यदि ठीक ढंग से कार्यवाही की गई तो कई बडे अतिक्रमण एवं अवैध कालोनियॉ चपेट में आ सकती है।

You may have missed