November 23, 2024

दो जगह आगजनी-बडा हादसा टला

रतलाम,24 मार्च(इ खबरटुडे)। शनिवार अल सुबह लगभग 6 .15 बजे सालाखेड़ी स्थित श्री कृष्ण जीनिंग फेक्ट्री के पास स्थित एक अन्य जीनिंग फेक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर स्टेशन से दमकलकर्मी फायर लॉरी लेकर मौके पर पहुंचे। 

बताया जाता है कि फेक्ट्री में रखी खराब रूई में आग लगी थी। आग पर काबु पाने के लिए तीन फायर लॉरियों का उपयोग किया गया। अगर समय रहते आग पर काबु नहीं पाया जाता तो आग फेक्ट्री में रखी अन्य रूई की गठानों तक भी पहुंच सकती थी।

स्टोर रूम में लगी आग

स्थानीय महू रोड़ स्थित फव्वारा चौक के पास होटल गोल्डन टॉवर में शनिवार सुबह लगभग 8 .15 बजे आग लग गई। होटल के मैनेजर मांगीलाल जैन ने बताया कि आग होटल की तीसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में लगी। आग सम्भवत: शार्ट सर्किट होने के कारण लगी। स्टोर रूम में पुराना फर्निचर, होटल के पुराने दस्तावेज व अन्य पुराना सामान जो उपयोगी नहीं था वह जल कर राख हो गए। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और तीन फायर लॉरियों से पानी का छिटकाव कर आग पर काबु पाया। आग पर काबु पाने में शिफ्ट इंचार्ज फायर मेन दयाराम, शेखर चावरे, यकीन अंसारी, ड्रायवर राजेन्द्रसिंह, जितेन्द्र एवं संजय पाटीदार की अहम भूमिक रही।

 

You may have missed